हरिद्वार स्थित कनखल में पिटबुल डॉग के द्वारा नौ साल के बच्चे को नोंचकर घायल करने के मामले में कनखल पुलिस ने डॉग के स्वामी के खिलाफ धारा-289 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। डॉग के हमले के बाद कालोनीवासी दहशत में हैं।क्षेत्र के मोहल्ला शेखपुरा निवासी विशाल गुप्ता का नौ वर्षीय बेटा ज्योतिर मिश्रा गार्डन में अपनी बुआ के घर गया था।
बुआ के घर के पड़ोस में रहने वाले पेशे से मेडिकल कारोबारी शुभम राम चंदवानी के पिटबुल डॉग ने एक बच्चे पर हमला कर दिया था। घटना उस वक्त घटी जब पीड़ित बच्चा बुआ के घर के बाहर खेल रहा था। पिटबुल डॉग ने बालक का हाथ एवं पेट नोंच खाया था। बालक की चीख पुकार सुनकर बुआ एवं अन्य लोग एकत्र हो गए थे। जिसके बाद आनन-फानन में घायल बालक को अस्पताल ले जाया गया था।बालक के हाथ एवं पेट में गहरे घाव होना सामने आए हैं। आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने की बात कहने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि पिटबुल डॉग स्वामी शुभम राम चंदवानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि लड़के पर हुए हमले के बाद डॉग स्वामी ने डॉग को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया है। कालोनीवासियों ने भी हमले के बाद ऐतराज व्यक्त किया था। कालोनीवासियों का कहना है कि पिटबुल कई अन्य लोगों को भी काट सकता था, इस बात की आशंका से इंकार नहीं कर सकते हैं।
More Stories
चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा