हरिद्वार के शिवालिक नगर में सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ रहे लोगों को हिरासत में लेने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार दिनांक 21 7 22 को निम्न व्यक्तियों द्वारा एक राय होकर सार्वजनिक स्थान शिवालिक नगर पीठ बाजार में इकट्ठा होकर बिना अनुमति के नमाज अदा करने परउनके खिलाफ धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया .
सभी को संबंधित माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्तों में मोहम्मद निजाम पुत्र रिजवान उम्र 22 वर्ष , नसीम पुत्र शकूर उम्र 52 वर्ष , 3 सज्जाद अहमद पुत्र ताहिर उम्र 50 वर्ष , मुरसलीन पुत्र अली हसन उम्र 38 वर्ष , अशरफ पुत्र अली हसन उम्र 45 वर्ष , अशरफ असगर उम्र 37 वर्ष ,मुस्तफा पुत्र अली हसन उम्र 35 वर्ष सभी निवासी मोहल्ला पांव धोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार एवं , इकराम पुत्र यासीन उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम बढ़ेडी राजपूताना थाना बहादराबाद हरिद्वार।
- सार्वजनिक स्थान पर पढ़ी गई नवाज़।
- पुलिस ने की नमाजियों पर कार्रवाई।
- 8 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
- रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर की घटना।
- बिना अनुमति के नमाज पढ़ रहे थे 8 लोग।पुलिस ने एहतियातन की कार्यवाही।
More Stories
दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से कनखल क्षेत्र दहल उठा
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की