हरिद्वार में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई। फरीदाबाद पुलिस डकैती के एक मामले में बदमाशों का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची थी। यहां हरियाणा पुलिस के जवानों ने 4 बदमाशों को घेर लिया। इसी दौरान एक बदमाश ने अपनी जुराब से पिस्टल निकालकर गोलियां चलानी शुरू कर दी शुरू कर दी।
फायरिंग के दौरान एक गोली हरियाणा क्राइम ब्रांच के सिपाही संदीप के सिर पर जा लगी, जिससे संदीप की मौत हो गई। पुलिस ने तीन बदमाशों को हिरासत में ले लिया है जबकि गोलीबारी के दौरान एक बदमाश भाग निकला।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के फरीदाबाद में कुछ समय पहले बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। बदमाशों की लोकेशन हरिद्वार में मिलने पर बृहस्पतिवार को क्राइम ब्रांच के आठ पुलिसकर्मियों की टीम यहां पहुंच गई। चारों बदमाशों को दबोच लिया ,बताया जा रहा है कि रात करीब 10 बजे टीम ने बदमाशों को पंतदीप पार्किंग के पास ट्रेस कर लिया। क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर चारों बदमाशों को दबोच लिया। इसी बीच अचानक एक बदमाश ने जुराब से पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। एक गोली क्राइम ब्रांच के सिपाही संदीप (38) की कनपटी में जा लगी।
आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
मुठभेड़ के दौरान सिपाही की मौत की खबर मिलते ही हरियाणा व उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह और शहर कोतवाल तत्काल मौके पर पहुंचे और हरियाणा क्राइम ब्रांच से मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस ने हरिद्वार पुलिस को दबिश देने की सूचना नहीं दी थी। एसएसपी रावत ने घटना की जांच के आदेश एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय को दिए हैं। फरार बदमाश की तलाश में हरिद्वार पुलिस ने बॉर्डर की नाकेबंदी कर रात भर अभियान चलाया। इधर मिल रही जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सिपाही की हत्या कर फरार हुए बदमाश अंशुल को भी पकड़ लिया है मुठभेड़ के दौरान बदमाश के हाथ में गोली लगी है।
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी