हरिद्वार: उत्तराखंड में चोरों के अंदर शायद पुलिस का कोई डर नहीं रहा है. यहीं कारण है कि अब वो पुलिस की नाक के नीचे से भी चोरी करने से नहीं डरते हैं. ऐसे ही एक मामला हरिद्वार जिले से सामने आया है, जहां चोरों ने हरकी पैड़ी के पास भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर में चोरी की. आश्चर्य की बात यह है कि ये मंदिर हरकी पौड़ी पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
मंदिर में चोरी का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वारदात सुबह करीब तीन की दिख रही है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो लोग प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचते हैं. एक चोर बाहर खड़े होकर पहरा देता है और दूसरा चोरी मंदिर का ताला तोड़ता है. इसके बाद दोनों मंदिर में रखा कीमती सामान लेकर फरार होने का प्रयास करते हैं. लेकिन इस दौरान कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ जाती है, जिसके बाद वो कुछ सामान वहीं पर छोड़कर भाग जाते है.मुख्य पुजारी कमल जोशी के मुताबिक चोर तांबे के नाग देवता, घंटिया और बर्तन चोरी कर ले गए हैं. चोरों ने सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने का भी प्रयास किया है. कमल जोशी का कहना है कि इस पहले ही इस मंदिर में चोरी हो चुकी है. बावजूद इसके इस तरफ पुलिस कोई ध्यान नहीं देता है. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले अभीतक उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है. हालांकि पुलिस अभी अपने स्तर पर जांच पड़ताल करने की बात कह रही है.
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने पेड़ों का कटान कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया