नवजात का शव मिला: हरिद्वार हरकी पैड़ी के सामने केबल ब्रिज के नीचे मंगलवार को नवजात का शव मिला. हरिद्वार कोतवाली से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव तो अपने कब्जे लिया. नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि वीआईपी घाट के पास केबिल पुल के नीचे गंगा में एक बच्ची का शव अटका हुआ था, जिसकी सूचना पर हो यहां पहुंची थी. नवजात का शव इस इलाके में किसने फेंका इसकी जांच की जा रही है.
More Stories
दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से कनखल क्षेत्र दहल उठा
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की