हरिद्वार। जिले के पथरी थाना क्षेत्र में चारों दोस्तों ने पहले जमकर शराब पी और नशे में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और उसका शव गंगा में फेंक दिया।
पुलिस ने चारों दोस्तों को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है जल पुलिस की टीम गंगा में युवक की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक पथरी थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी युवक अभिषेक गांव के रहने वाले अपने चार दोस्तों के साथ बैठा हुआ था, बताया जा रहा है कि चारों ने शराब पीने के दौरान उससे झगड़ा शुरू कर दिया और बाद में चारों ने मिलकर अभिषेक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सुबह अभिषेक के घर वालों को जब पता चला तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस ने अभिषेक के भाई की तहरीर पर चारों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, युवकों ने हत्या का जुर्म कबूल किया। इसके बाद जल पुलिस व गोताखोरों को बुलाकर गंगा में मृतक युवक का सर्च ऑपरेशन अभियान चला रही है। पुलिस अभी तक युवक का शव बरामद नहीं कर पायी है। पथरी के एस ओ रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है और दूसरी तरफ गंगा में मृतक अभिषेक की तलाश जारी है।
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार