हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भिस्तीपुर गांव में गुरुवार रात असामाजिक तत्वों ने संत रविदास मंदिर में घुसकर संत रविदास की प्रतिमा को खंडित कर दिया।साथ ही, मंदिर परिसर से डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को चोरी कर लिया।
इसे लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वर्ष 2020 में भी यहां पर डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को चोरी कर लिया गया था।
शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को मंदिर में संत रविदार की प्रतिमा को खंडित करने और डॉ. भीमराव आंबेडकी की प्रतिमा चोरी होने का मामला सामने आया था। घटना की सूचना मिलने पर भीम आर्मी के प्रदेश सचिव सुशील पाटिल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया।कार्यकर्ताओं ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर झबरेड़ा थानाध्यक्ष दीप कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को किसी तरह से शांत किया। ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
इसी बीच एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि रात के समय दो व्यक्तियों को उसने बाइक से जाते हुए देखा है। ग्रामीण अमित कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताते चलें कि मंदिर से वर्ष 2020 में भी इसी तरह से डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति चोरी हो गई थी। इस मामले में दोषियों को अभी तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है।
More Stories
वन विभाग की टीम ने पेड़ों का कटान कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
रानीपुर पुलिस ने नकली शराब बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद किए
हरिद्वार दिल्ली राजमार्ग पर पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल