लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में देसी तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालने वाले एक युवक को दबोचा है. युवक के कब्जे से लक्सर पुलिस ने एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. जिसे खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया, फिर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.
बता दें कि लक्सर क्षेत्र में इन दिनों अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना आम बात हो गई है. अभी पिछले हफ्ते ही लक्सर कोतवाली पुलिस ने खेड़ी खुर्द गांव में शादी समारोह के दौरान डीजे पर तमंचा लेकर डांस करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया था. अब एक बार फिर से पुलिस ने रणजीतपुर गांव से भी एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मिथुन पुत्र तेजपाल है, जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही रणजीतपुर गांव का रहने वाला है.
आरोपी मिथुन ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर देसी तमंचे के साथ अपना वीडियो शेयर किया था. मामला संज्ञान में आते ही लक्सर पुलिस हरकत में आई और आरोपी मिथुन को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया. मामले में लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसे कोर्ट में पेश कर दिया गया है.
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने पेड़ों का कटान कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया