लक्सरः हरिद्वार के लक्सर पुलिस ने बाइक चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की 15 बाइकों को बरामद किया गया है. आरोपियों ने बाइक अलग-अलग जगहों से चुराए थे. वहीं, पुलिस फरार आरोपियों की धरपकड़ में भी जुट गई है.
एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि हरिद्वार जिले में दोपहिया वाहनों की लगातार चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी. मामले में लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित पुलिस की टीम ने लक्सर हरिद्वार रोड बेगम पुल के पास से चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया. जबकि, दो अन्य आरोपी खेत का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए हैं.
वहीं, पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 15 बाइकें भी बरामद की है. इन बाइकों के संबंध में लक्सर में 7, कलियर में 2 और पथरी थाने में एक चोरी के मुकदमे पंजीकृत हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अंकुश सैनी पुत्र सुबोध सैनी निवासी भक्तनपुर गांव लक्सर, गौरव पुत्र सतपाल निवासी भोवापुर गांव थाना पथरी और राहुल कुमार पुत्र इलम सिंह राज विहार कॉलोनी सहारनपुर यूपी हाल निवासी सिडकुल थाना क्षेत्र है.
पुलिस इनके फरार अन्य साथियों की भी तलाश में जुट गई है. फरार साथियों का नाम रोहतास पुत्र शुभम पाल निवासी कोटा मुरादनगर थाना पिरान कलियर, नवाब पुत्र यामीन निवासी ग्राम खड़ंजा लक्सर बताया जा रहा है. पुलिस उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा कर रही है.
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार