लक्सर: गोकशी और गौ तस्करी के खिलाफ लक्सर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज लक्सर पुलिस ने गोकशी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 85 किलो प्रतिबंधित मांस मिला. वही, मौके का फायदा उठाकर पांच आरोपी फरार हो गए. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुखियाली खुर्द गांव में गोकशी कर गोमांस तस्करी की जा रही थी. जिसकी जानकारी मुखबिर ने पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. छापेमारी के दौरान लक्सर पुलिस ने एक आरोपी को मौके से धर दबोचा. जिसके पास से 85 किलो गोमांस और मांस काटने के उपकरण बरामद हुए.
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लक्सर कोतवाली पहुंची. हालांकि, छापेमारी के दौरान आरोपियों को पुलिस की भनक लगते ही मौके 5 लोग फरार हो गए. पुलिस इन पांचों आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि गोकशी और गौ तस्करी करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम जाकिर पुत्र अख्तर, निवासी ग्राम मुखियाली खुर्द के रूप में हुई है.जबकि पांच आरोपी यूनुस, नसीम, मुस्तफा, मुरसलीन और एक अज्ञात मौके से फरार हो गए. पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. वहीं, पुलिस पांचों फरार अपराधियों की तलाश कर रही है. जबकि गिरफ्तार आरोपी जाकिर को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार