ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में देर रात खाने की डिलीवरी देने जा रहे डिलीवरी ब्वॉय से बाइक सवार तीन लोगों ने मारपीट कर लूटपाट कर दी। तमंचा दिखाते हुए मोबाइल, नकदी के साथ ही बाइक की छाबी, खाने के पैकेट भी लूटकर फरार हो गए।सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जानकारी ली और आरोपियों की तलाश की, मगर कुछ पता नहीं चल सका।
घटना शुक्रवार की रात करीब सवा 12 बजे की है। डिलीवरी का काम करने वाला मोहित पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर खाने की डिलीवरी करने जा रहा था। रेगुलेटर पुल के पास पीछे से बुलेट पर तीन युवक आए और उसकी बाइक के आगे लगाकर उसे रोक लिया। हेलमेट पहने मोहित कुछ इतना कुछ समझ पाता, तभी तीनों ने मारपीट कर शुरू कर दी।
आरोप है कि तीनों ने उसे तमंचा दिखाते हुए डराया और फिर उसकी जेब से पांच सौ रुपये, मोबाइल छीन लिया। बाइक की छाबी निकालने के साथ बैग से खाने के पैकेट भी लेकर फरार हो गए। युवक ने उनका पीछा करने की कोशिश की, मगर वह नहर पटरी से होते हुए रानीपुर झाल की तरफ भाग निकले। इसके बाद युवक कोतवाली पहुंचा और पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराकर तहरीर दी। पुलिसकर्मियों ने पीड़ित को साथ लेकर घटनास्थल का मुआयना किया और आरोपियों की तलाश भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी