कनखल पुलिस ने 25 हजार के इनामी एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक बीते 18 जून को कमल शर्मा पुत्र स्व.महेन्द्र शर्मा निवासी नूरपुर पंजनहेडी ने कमल ज्वैलरी शोरूम में तमंचे के बल पर लूट करने के इरादे से आए बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि बदमाशों ने उसे तमंचे के बट से घायल किया और इसके बाद हवाई फायर करते हुए भाग निकले। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कनखल पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 03 आरोपितों मोहित, पिल्लू व पिंटू को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फरार आरोपित काफी शातिर किस्म का था, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने आरोपित पर 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपित संजय निवासी हरिद्वार को 315 बोर तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी