हरिद्वार: किसी को नौकरी पर रखना और फिर उस पर विश्वास करना मालिक के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है. कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक थोक कारोबारी के लाखों रुपए लेकर उसका कर्मचारी फरार हो गया. जगह जगह ढूंढने के बाद भी जब फरार हुए कर्मचारी का कुछ पता नहीं चला तो मालिक ने परेशान होकर अब कोतवाली ज्वालापुर का दरवाजा खटखटाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए सुगंधा ट्रेडर्स निकट लाल मंदिर आर्यनगर के स्वामी सचिन गोयल ने बताया वह आईटीसी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर हैं. साल 2019 में शुभम चड्ढा पुत्र राजेंद्र कुमार चड्ढा निवासी गांव सीमली लक्सर को फर्म में नौकरी पर रखा था. उसका कार्य बाजार में माल सप्लाई के ऑर्डर लेने से लेकर रकम वसूलने का था. आरोप है कि कर्मचारी ने बाजार से 4,84,169 रुपए की रकम प्राप्त कर ली, लेकिन फर्म के खाते में जमा नहीं कराई. तब से वह फरार चल रहा है.कर्मचारी के परिजनों से संपर्क साधा था. उन्होंने जल्द रकम वापस लौटाने का भरोसा दिलाया, लेकिन रकम वापस नहीं लौटाई. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही फरार कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
More Stories
दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से कनखल क्षेत्र दहल उठा
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की