देश में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. साइबर क्रिमिनल्स रोज अलग-अलग तरीकों से लोगों के बैंक खातों में सेंध लगा रहे हैं. कभी बैंक अधिकारी बनकर केवाईसी के नाम पर तो कभी जॉब के नाम पर. पिछले कुछ दिनों से ठग जियो के कस्टमर को e-KYC के नाम पर चूना लगा रहे हैं. इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. लगातार मिलती शिकायतों के बाद रिलायंस जियो ने अब अपने ग्राहकों को एक अलर्ट जारी किया है. इसमें इस तरह के फ्रॉड से बचने के टिप्स भी दिए गए हैं. आइए जानते हैं किस तरह हो रही है जियो कस्टमर से ठगी और इससे कैसे बच सकते हैं.
अभी तक ठगी के कई ऐसे केस सामने आए हैं, जिनमें यूजर्स के पास एक कॉल आती है और कॉल करने वाला खुद को जियो का एग्जिक्यूटिव बताता है. वह e-KYC न कराने पर सिम बंद होने की बात कहता है. कॉल करने वाला घर बैठे ऑनलाइन ही केवाईसी करने का झांसा देता है. इसके बाद वह लिंक भेजकर, रिमोट ऐप डाउनलोड कराके या फिर ओटीपी के जरिए यूजर्स के बैंक अकाउंट में सेंध लगा देता है.
जियो ने ग्राहकों से किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करने की भी अपील की है. इस तरह के लिंक e-KYC के नाम पर भेजे जाते हैं. इसमें कस्टमर से कहा जाता है कि आपको लिंक पर क्लिक करके घर बैठे केवाईसी की सुविधा मिल जाएगी. कंपनी का कहना है कि कंपनी या उसके अधिकारी कभी भी कस्टमर्स को My JIo ऐप के अलावा किसी अन्य थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने के लिए नहीं कहेगा.
More Stories
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने कार से पांच पेटी शराब के साथ आरोपी को दबोचा
पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों के साथ दो आरोपियों को पकड़ा