हरिद्वार जिले में एक संदिग्ध किस्म के शख्स ने कुछ ऐसा कर डाला. समाज में अपनी धमक जमाने के लिए इस सिरफिरे ने जिला पुलिस कप्तान (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) के साथ पहले तो फोटो खिंचवा डाली. फिर उस फोटो को दिखाकर लोगों को धमकाना-बरगलाना शुरू कर दिया. यह कहते हुए कि जिला पुलिस कप्तान उसके खास हैं.
यह बात जब हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कानों तक पहुंची तो उन्होंने, इस शख्स को सबक सिखाने के लिए पुलिस अलर्ट रही। एसएसपी के मुताबिक, गिरफ्तार कराए जा चुके मास्टरमाइंड का नाम सलमान है. वो मूल रूप से मंगलौर, गांव पीरपुरा का निवासी है.उसके खिलाफ हाल ही में एनडीपीएस एक्ट (मादक पदार्थ अधिनियम) के तहत मुकदमा कायम हुआ था. सलमान के ऊपर 10 हजार का इनाम भी घोषित था. कुछ वक्त पहले आरोपी ने हरिद्वार के पुलिस कप्तान के साथ भीड़ में घुसकर अपनी तस्वीर खिंचवा ली. इसकी भनक जिला पुलिस को कभी लगती भी नहीं कि, किसी अपराधी किस्म के इंसान ने पुलिस कप्तान के साथ फोटो खिंचवा ली है.हरिद्वार जिला पुलिस कप्तान के साथ वाली फोटो दिखाकर समाज में लोगों को चमकाना-धमकाना शुरू कर दिया. उसके इस कारनामें के झांसे में गांव के तमाम लोग आने भी लगे. लोगों को सलमान की बात पर विश्वास होने लगा.
लोगों को लगने लगा कि सलमान के हरिद्वार जिला पुलिस कप्तान से मधुर संबंध और दोस्ती हैं. लिहाजा जब सलमान को लगा कि अब पुलिस कप्तान से दोस्ती की बात जानते ही लोगों का नजरिया उसके प्रति बदलने लगा है. तो उसने अपनी आपराधिक पृष्ठभूमि को भी हवा-खाद-पानी लगाना शुरू कर दिया. यह बात किसी तरह से हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह तक पहुंची तो वे भी भौचक्के रह गए. अब जब सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया. तब उसने कबूला कि भीड़ में जिला पुलिस कप्तान के साथ उन्हें फूल माला अर्पित करते हुए की फोटो उसने, साजिशन खिंचवाई थी, ताकि वो गांव-कस्बे में पुलिस कप्तान से अपनी नजदीकी की बात फैला सके.
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने पेड़ों का कटान कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया