हरिद्वार जनपद में मंगलोर विधानसभा उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया सभी 132 बूथों पर आज सुबह एक साथ शुरू हुई। इस बीच लिब्बरहेड़ी गांव में वोट डालने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद की खबर है।दोनों समुदाय के लोगों में न केवल लाठी-डंडे चले वरन फायरिंग भी की गई। इस गांव में तनाव व्याप्त हो गया।
मंगलौर थाना क्षेत्र के लिबब्बरहेड़ी गांव में हुई इस घटना में कुछ लोग घायल हुए है। कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंचे मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

More Stories
कनखल थाना क्षेत्र गोलीकांड में पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
पुलिस ने गोकशी पर एक्शन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
ज्वालापुर क्षेत्र में 2 सालों ने मिलकर जीजा पर गंभीर हमला किया