हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल राजघाट में स्थित दरिद्र भंजन महादेव मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ते हुए न सिर्फ चोरी की. बल्कि, मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी घुमा दिया, ताकि उनकी करतूत रिकॉर्ड न हो सके.
कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह श्मशान घाट कनखल स्थित दरिद्र भंजन महादेव के मुख्य पुजारी कृष्ण कुमार शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि मंदिर में रात में किसी समय अज्ञात चोरों ने धावा बोल चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि चोरों ने सबसे पहले मंदिर के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ा.जिसके बाद चोर अंदर घुसे और उन्होंने बड़ी ही तसल्ली से अंदर लगी अलमारियों के ताले और लॉकर तोड़ वहां रखी नकदी और अन्य सामान उड़ा लिए. इसके साथ ही चोरों ने मंदिर में लगे टीवी उड़ाने के अलावा वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के मुंह भी घुमा दिए, ताकि उनकी पहचान न हो सके.
चोर जाते समय भगवान शंकर के ऊपर लगे चांदी के छत्र भी चुरा ले गए मंदिर के मुख्य पुजारी कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि इलाके में चोरों ने आतंक मचाया हुआ है. नशेड़ी अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए आए दिन इधर-उधर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, मंदिर से भी ऐसे ही लोग शायद सामान चोरी कर गए इस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी गई है.
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी