हरिद्वार: होली का त्यौहार नजदीक आते ही हरिद्वार आने वाले यात्रियों की संख्या में एकाएक वृद्धि हो गई है. इस दौरान सवारी बिठाने के लिए ऑटो चालकों के बीच विवाद देखने को मिल रहा है. नगर कोतवाली क्षेत्र में भी सवारी बैठाने को लेकर पहले ऑटो चालकों के बीच विवाद हुआ, जो देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे. इस दौरान कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई. पुलिस ने दोनों पक्षों के 9 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है.
जानकारी अनुसार घटना गुरुवार देर रात की है. जब विष्णु घाट पर सवारी बैठाने को लेकर दो ऑटो चालकों में विवाद हो गया. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा गया की दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे भी चले. जिसमें कई लोगों के सिर फट गए. लहूलुहान हालत में दोनों पक्ष के घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां सभी का उपचार किया गया.
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार