हरिद्वार: सोशल मीडिया पर फोटो डालकर हथियारों की नुमाइश करने वाला की अब खैर नहीं है. ऐसे लोगों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने अभियान चला रखा है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने ऐसे ही 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वायरल हुई थी. पकड़े गए आरोपियों में एक लाइसेंसी हथियार धारक है, जबकि पांच तमंचे के साथ फोटो डालने वाले आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.
दरअसल,बीते कुछ समय से देखने में आ रहा है कि कुछ लोग लाइसेंसी और अवैध हथियारों की सोशल मीडिया पर नुमाइश कर रहे है. इतना ही नहीं इन हथियारों से फायरिंग कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल रहे है. कई बार इसी तरह की हर्ष फायरिंग की वजह से लोगों की जान भी जा रही है. ऐसे में हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने इन लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद रानीपुर कोतवाली ने ऐसे 6 लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है जिन्होंने हाल में हथियारों के साथ सोशल मीडिया फोटो डाली थी.इस बारे में एसपी क्राइम रेखा यादव ने कहा कि जिन 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से एक के पास लाइसेंसी हथियार है, बाकी के पास अवैध हथियार थे. अब पुलिस लाइसेंसी हथियार को निरस्त करने की कार्रवाई कर रही है. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल लगातार इस तरह के मामलों पर निगरानी कर रही है. लाइसेंसी रिवाल्वर का प्रयोग करने वाले के खिलाफ 30 आर्म्स एक्ट, जबकि देसी तमंचा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों में कनखल ज्वालापुर रानीपुर और सिडकुल क्षेत्र के रहने वाले युवक शामिल है.
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार