सोशल मीडिया पर वन्य जीवों की वीडियो फोटो पोस्ट करने वालों को हरिद्वार पुलिस चिन्हित करने और उनसे सख्ती से पेश आने की तैयारी कर रही है। दरअसल पुलिस ऐसे अकाउंट्स को चिन्हित कर रही है, जो दूसरे राज्यों की वन्यजीवों से जुड़ी वीडियो को हरिद्वार का बताकर पोस्ट कर रहे हैं और ऐसी वीडियो को वायरल करने का काम करते हैं।प्रशासन के मुताबिक ऐसे लोगों को पहले चेतावनी दी जाएगी। नहीं मानने पर एक्शन लिया जाएगा।
हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी दी कि कुछ लोगों द्वारा कहीं और के वन्यजीवों की वीडियोज को हरिद्वार में प्रसारित किया जा रहा था। जिसके लिए हरिद्वार के डीएफओ वैभव सिंह ने अब एक टीम बनाई है, जो इन वीडियो पर नजर रखेगी। जो लोग इस तरह का कार्य कर रहे हैं, उन्हें सबसे पहले तो वार्निंग दी जाएगी। अगर वह उसके बाद भी नहीं मानते, तो वन विभाग अधिनियम 1972 के तहत उन पर कार्रवाई करेगा।
हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि काफी समय से देखा जा रहा था कि कुछ लोग वन्य जीवों से जुड़ी वीडियो को हरिद्वार में वायरल कर रहे थे। जब उनकी जांच पड़ताल की जाती थी, तो वह वीडियो अन्य राज्यों की पाई जाती थी। इसके बाद हरिद्वार के डीएफओ वैभव सिंह ने एक विशेष टीम का गठन किया है जो कि सभी सेक्टरों पर नजर रखेगी। जो भी वीडियो वन्यजीवों से जुड़े होंगे उनकी जांच पड़ताल करेगी।
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी