हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही अपहृत आठ माह के बच्चे को सकुशल बरामद किया

हरिद्वार में अपहृत आठ माह के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे के अपहरण संबंधी जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार एसएसपी को जल्द से जल्द बच्चे का पता लगाये जाने के निर्देश दिये थे।
हरिद्वार पुलिस ने क्षेत्र के सभी सीसीटीवी खंगालने के साथ ही विभिन्न मुखबिर तंत्र, मीडिया, जनता के मध्य सूचना प्रचारित प्रसारित की। इसका परिणाम भी देखने को मिला और बच्चे के संबंध में जानकारी मिलने पर 8 माह के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है बच्चा चोरी के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लिया है पुलिस महिलाओं से पूछताछ कर रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

बता दें कि शनिवार को ज्वालापुर के मोहल्ला कड़च्छ में घर में सो रहे एक 8 माह के मासूम को चोरी की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था । पुलिस ने जिले भर में अलर्ट कर आरोपी की तलाश शुरू की । रविंद्र कुमार निवासी मोहल्ला कड़च्छ भेल में संविदा पर काम करता है। शनिवार की सुबह रविंद्र ड्यूटी गया था और उसकी पत्नी राखी अपने छह माह के मासूम बेटे के साथ घर पर मौजूद थी। वह बेटे को सोता हुआ छोड़कर कपड़े सुखाने के लिए छत पर चली गई।कुछ देर बाद वापस लौटी तो बेटा गायब मिला। आस पड़ोस में पता करने पर भी जब बच्चे का कुछ पता नहीं चला था तो पुलिस को सूचना दी गई। दिनदहाड़े बच्चा चोरी की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। पुलिस ने जिले भर में अलर्ट जारी करते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।

About Author