हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाने क्षेत्र में पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास के पुलिस को चोरी की सात बाइकें बरामद हुई है.आरोपियों के अन्य साथी अभी फरार चल रहे है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पुलिस ने बताया कि हरिद्वार जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. जिस पर अंकुश लगाने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने शहर व देहात क्षेत्रों में पुलिस टीम गठित की थी और चोरों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा था, जिसमें पिरान कलियर थाना क्षेत्र में पुलिस को कामयाबी मिली. पुलिस ने पिरान कलियर थाने में अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश शुरू की, तभी मेहवड कलां गांव से इमली खेड़ा जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने रईस पुत्र वसीम निवासी झोझो वाली मस्जिद और शमशेर पुत्र शमशाद निवासी ग्राम महमूदपुर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया.
आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चोरी की जो बाइक उनके पास से बरामद हुई है, उसे उन्होंने कुछ दिनों पहले ही पलुनी गांव से चुराया था. चोरी की कुछ बाइकें उन्होंने मेहवड़ कलां गांव में रिलायंस टावर के पास छुपा कर रखी हैं, जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर 6 अन्य बाइकें भी बरामद की गई. पुलिस ने बताया कि वसीम और शमशेर का आपराधिक इतिहास रहा है.
More Stories
चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा