हरिद्वार पुलिस ने नशाबंदी अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक के पास से 7.35 ग्राम स्मैक बरामद हुई है तो दूसरा चेतक स्कूटर पर देसी शराब के 200 पौव्वे ले जाता पकड़ा गया।पुलिस कप्तान के पीआरओ विपिन पाठक ने बताया कि भगवानपुर कोतवाली अंतर्गत सिकंदरपुर भैंसबाल गांव के प्राइमरी स्कूल से अब्दुल कादिर को पकड़ा गया है, उसके पास से 7.35 ग्राम स्मार्ट बरामद हुई है। दूसरी ओर कोतवाली ज्वालापुर अंतर्गत नहर की पटरी पर चेतक स्कूटर पर 200 पौव्वे देसी शराब ले जा रहा मनोज कुमार निवासी मोहल्ला कड़च ज्वालापुर पुलिस के शिकंजे में आ गया। दोनों को आबकारी अधिनियम के तहत अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी