UP के रहने वाले दंपति को जोरदार झटका लगा है। गंगा घाट में दर्शन के बाद अपने बच्चे के साथ सो रहे दंपति का बच्चा चोरी हो गया है। सात माह का बच्चा चोरी होने के बाद घर में कोहराम मच गया है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही जांच शुरू कर दी है। मेला नियंत्रण कक्ष (सीसीआर) से सटे ऊर्जा निगम कार्यालय कैंपस में सो रहे यूपी गाजियाबाद के एक परिवार का सात माह का बच्चा चोरी हो गया।
घटना रविवार तड़के की है। यूपी के गाजियाबाद निवासी रेखा पत्नी शिवसिंह परिजनों के साथ 14 जून को यहां पहुंची थीं। ये परिवार रोजाना गंगा घाट पर ही सो जाता था। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात सीसीआर से सटे ऊर्जा निगम के कार्यालय कैंपस में यात्री परिवार सो गया। अलसुबह जब रेखा की आंख खुली तब उसका सात माह का बेटा अभिजीत गायब था।जिसके बाद सभी आसपास के क्षेत्र में खोजबीन में जुट गए। काफी देर तक जब मासूम का पता नहीं चला। शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मासूम की तलाश की जा रही है।मासूम को बरामद करने के लिए पुलिस को केवल सीसीटीवी कैमरों से ही उम्मीद है। इसलिए पुलिस टीमें अलग अलग सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है। बच्चा छोटा है उसे कपड़े के अंदर छिपाया भी जा सकता है। ऐसे में पुलिस की राह मुश्किल हो सकती है।
More Stories
चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा