हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में आम के बाग में काम देने का वादा करके महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना सिडकुल क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने शिकायत देकर बताया कि वह 03 जुलाई को मजदूरी करने के लिए डेंसो चौक से औरंगाबाद में एक किसान के आम के बाग में गई थी, जब वह काम खत्म करने के बाद वापस आ रही थी तभी उसे रास्ते में हजाराग्रांट के रहने वाले पीरु, अब्दुल और वाजिद मिले, उन्होंने कहा कि उनके बाग में भी कुछ आम पेटियों में भरवाने हैं जिसके बदले में उसे ₹500 दिहाड़ी देंगे कहकर अपने साथ ले गए और जंगल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और फिर जंगल में ही छोड़ कर चले गए। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
More Stories
पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर कार्यवाही करते हुए 11 वाहन सीज किए
ज्वालापुर क्षेत्र में एक मकान मालिक के बेटे ने किराएदार की नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म किया
मदरसे में पढ़ने गई नाबालिक को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले इमाम को पुलिस ने पकड़ा