हरिद्वार: रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया जाता है, लेकिन बीते कुछ समय से यहां पर झपटमारों ने कब्जा कर लिया है. आये दिन यह झपटमारों का गिरोह ट्रेन के चलते ही यात्रियों के हाथ से मोबाइल और पर्स झपट फरार हो जाते हैं. एक ऐसा ही मामला हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सामने आया है. जहां एक झपटमार ने चलती ट्रेन के गेट पर बैठे एक यात्री के मोबाइल पर डंडा मार मोबाइल गिरा दिया और मोबाइल को उठा भाग गया. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
हरिद्वार जीआरपी थाना पुलिस को पेपर मिल रोड सहारनपुर निवासी आयुष गौतम ने लिखित शिकायत दी. जिसमें पीड़ित ने बताया की वह दो 2 को हेमकुंड एक्सप्रेस के जनरल कोच में ऋषिकेश से सहारनपुर यात्रा कर रहा था. ट्रेन के कोच में भीड़ अधिक होने के कारण आयुष कोच के गेट पर मोबाइल हाथ में लेकर बैठा था. जैसे ही ट्रेन स्टेशन से चली तो रेलवे पटरी के किनारे खड़े अज्ञात व्यक्ति ने उसके हाथ पर डंडा मार कर मोबाइल गिरा दिया. इसके बाद वह मोबाइल उठाकर भाग निकला. जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने कहा मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.
वहीं, कोतवाली हरिद्वार और सिडकुल पुलिस ने बाइक चोरी के दो मामले दर्ज किए हैं. कोतवाली हरिद्वार पुलिस के मुताबिक, दीपक कुमार शर्मा निवासी लोहिया गली बाबरपुर ईस्ट दिल्ली शाहदरा ने शिकायत देकर बताया की वह 25 जुलाई को सुबह दिल्ली से हरिद्वार अपनी बाइक से गंगा जल लेने आया था. इस दौरान उसने अपनी बाइक ऋषिकुल मैदान में खड़ा की थी. एक घंटे बाद जब वह जल लेकर वापस आया तो बाइक गायब मिली. शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने कहा मुकदमा दर्ज कर बाइक चोर की तलाश की जा रही है.
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार