हरिद्वार में मुस्लिम फंड के नाम पर धोखाधड़ी

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में मुस्लिम फंड के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां बीते कई सालों से कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में मुस्लिम फंड संचालित करने वाला एक आरोपी 22 हजार लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया. इस बात का पता चलते ही पीड़ित लोग कोतवाली आ धमके और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. वहीं, अब पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि मुस्लिम समुदाय में ब्याज का पैसा हराम माना गया है. यही कारण है कि कई मुस्लिम लोग बैंकों में अपना पैसा जमा नहीं करते. इसी बात का फायदा उठाकर सराय ज्वालापुर के रहने वाले अब्दुल रजाक बीते कई सालों से मुस्लिम समुदाय के छोटे से बड़े व्यक्ति से दैनिक, साप्ताहिक और मासिक पैसों का कलेक्शन किया करता था.

बीते कई साल पहले उसने कोतवाली ज्वालापुर से कुछ दूरी पर कबीर म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड के नाम से अपना कार्यालय भी खोला था. जिसमें कई लोग पैसा कलेक्शन करने का काम किया करते थे. यहां पैसा लोग सुरक्षित समझा करते थे, लेकिन रविवार सुबह लोगों के उस समय होश उड़ गए, जब उन्हें पता चला कि अब्दुल रज्जाक अपने कार्यालय और घर पर ताला जड़कर फरार हो गया है.

बीते 2 दिन से रजाक और उसका कोई आदमी लोगों से पैसा एकत्रित करने भी नहीं जा रहा था. पैसे की एवज में उसने बकायदा बैंक की तरह लोगों में पासबुक भी बांट रखी थी. जिसमें उसके लोग ही पैसा लेने के बाद लोगों की एंट्री किया करते थे. बताया जा रहा है कि आरोपी लोगों के जमा पैसे को ब्याज पर दूसरी जगह देता था.फिलहाल, जानकारी में पता चला है कि ज्वालापुर और आसपास के मुस्लिम गांवों में रहने वाले 22 हजार लोगों ने उसके पास खाते खोले थे. किसी ने 10 हजार तो किसी ने 20 हजार तो किसी ने 50 हजार से लेकर लाखों रुपए जमा करवाए थे. आरोप है कि अब्दुल रजाक उनकी जमापूंजी लेकर फरार हो गया है. उसके पास पैसा जमा कराने वालों में अनपढ़ ही नहीं बल्कि पढ़े लिखे लोग भी शामिल हैं.

About Author