हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार ही नही अपितु पूरी देव भूमि उत्तराखंड अपनी आस्था के लिए देश ही नही विदेशों तक में जाना जाता है। अभी यूटूबर बॉबी कटारिया का।मामला शांत भी नही हुआ था कि एक मामला उस समय देखने मे आया जब हरिद्वार तीर्थ नगरी की मान मर्यादा को ताक पर रख आधी रात को चार युवकों ने हाइवे को ही होटल बना दिया, और देर रात्रि बिना कपड़े पहने सड़क पर ही मौज मस्ती करने लगे। वहां से गुजर रहे एक स्थानीय निवासी ने उनकी हरकते कैमरे में कैद कर लीं। बनाया गया विडियो कनखल थाना क्षेत्र के सिंहद्वार के पास गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय के सामने फ्लाईओवर से पहले की बताई जा रही है।
हरिद्वार धर्मनगरी को भी कुछ लोगों ने मौज मस्ती का अड्डा बना दिया है जिससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है। ताजे मामले में दिल्ली हाइवे पर चार युवक नशे की धूत में सड़क पर मौज मस्ती कर रहे है। घटना जिस स्थान की बताई जा रही है वहां से महक कुछ दूरी पर ही पुलिस का बूथ भी बना है, जहां लोगों की 24 घंटे आवाजाही लगी रहती है, उसके बावजूद भी इन युवकों के हौसले इतने बुलंद है की ये युवक मौज मस्ती मग्न है। सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस प्रशासन द्वारा हरिद्वार में रात के समय हाइवे पर किसी तरह की गस्त नहीं लगाई जाती है। जिसका फायदा इन नशेड़ियों को मिल रहा है। पुलिस को चुनौती देते हुए यह नशेड़ी जहां चाहे वहा अपनी मौज मस्ती शुरू कर देते।वही घटना पर हरिद्वार एसपी सिटी स्वंत्रत कुमार ने बताया कि वीडियो आने के बाद ही इसकी जानकारी प्राप्त हुई है, उन्होंने बताया कि वीडियो में देखा जा रहा है की चार युवक आधी रात को मौज मस्ती कर और नशे में धुत दिखाई दे रहे हैं। जिसका तत्काल इन चार युवकों के खिलाफ गाड़ी नंबर से पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार