हरिद्वार वन विभाग ने मॉनिटर लिजार्ड के अंगों के साथ रुडकी के एक यू-ट्यूबर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से वन्यजीव मॉनिटर लिजार्ड के अंग मिले हैं। वन विभाग का दावा है कि आरोपित गौरव शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा निवासी शिवपुरम वेस्ट पनियाला रोड, रुडकी ने यह किसी से खरीदे थे और आगे किसी कारोबारी को बेचना था।फिलहाल पुलिस तस्करी के इस गिरोह में लगे अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
हरिद्वार रेंज के रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गौरव शर्मा को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से दुर्लभ वन्यजीव मॉनिटर लिजार्ड के अंग बरामद हुए हैं। गौरव शिक्षित होने के साथ-साथ अच्छे परिवार से ताल्लुक रखता है। आरोपित अपना एक यू-ट्यूबर चैनल भी चलाता है। वन्यजीव तस्करी में आरोपित कब से है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
More Stories
वन विभाग की टीम ने वन्यजीवों के शिकार की तैयारी कर रहे दो आरोपियों को दबोचा
पुलिस ने गस्त के दौरान अवैध तमंचे के साथ युवक को गिरफ्तार किया
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में एक अपराधी गोली लगने से घायल