रुड़की के गणेशपुर में पुराना रेलवे रोड पर एक स्पा सेंटर में देह व्यापार संचालित हो रहा था। देह व्यापार की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दो महिला समेत पांच लोगों को पकड़ा है।इनमें दो ग्राहक और एक स्पा सेंटर संचालक भी शामिल है। मौके से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस पकड़े गये आरोपित से पूछताछ कर रही है।
गंगनहर कोतवाली पुलिस को बुधवार की शाम सूचना मिली कि गणेशपुर में पुराना रेलवे रोड पर एक स्पा सेंटर में देह व्यापार संचालित हो रहा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर ने महिला कांस्टेबल के साथ मिलकर मौके पर छापा मारा। पुलिस की कार्रवाई से स्पा सेंटर पर हड़कंप मच गया।
पुलिस को देख वहां पर मौजूद महिला और पुरुष भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से दो महिलाओं समेत पांच लोगों को पकड़ा है। पकड़े गये आरोपितों में दो पुरुष ग्राहक शामिल है। इसके अलावा अलावा स्पा सेंटर संचालक भी मौके से पकड़ा गया है।स्पा सेंटर से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि पुलिस ने मौके से पांच लोग पकड़े है। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है।
More Stories
पुलिस ने गो तस्कर को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया
चाइनीज मांझा बेचते हुए चार गिरफ्तार
चाइनीज माझे के साथ पुलिस ने दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया