लक्सर: हरिद्वार की ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने लक्सर क्षेत्र में संचालित मेडिकल कई मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण की भनक लगते ही कई मेडिकल स्टोर संचालक स्टोर बंद करके भाग खड़े हुए. इस दौरान अनीता भारती ने मानकों के विपरीत चल रहे चार मेडिकल स्टोर बंद करा दिए.
बता दें कि लक्सर क्षेत्र में मेडिकल स्टोर के जरिए नशे के कारोबार की सूचना मिलने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बुधवार को क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया.अनीता भारती ने बताया कि मेडिकल स्टोरों पर कई तरह की सावधानियां नहीं बरती जा रही हैं. नशे के लिए लोग लाइफ सेविंग ड्रग्स और नारकोटिक दवाइयों का सेवन कर रहे हैं. इसलिए समय समय पर वो रूटीन चेकिंग करती हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को बिना फार्मासिस्ट और लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित न करने की सख्त हिदायत दी गई है. अनिता भारती ने बताया कि लक्सर क्षेत्र में चार मेडिकल स्टोर ऐसे पाए गए जो मानकों के विपरीत संचालित किए जा रहे थे. चारों मेडिकल स्टोर बंद करा दिए हैं और उन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा गया है.
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने पेड़ों का कटान कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया