उत्तराखंड में एक हिंदू दंपती का विकासनगर (देहरादून) में मतातंरण कराने का मामला सामने आया है।आरोप है कि हकीम ने दवाई के नाम पर उन्हें चूरन दिया था, जिसे खाने के बाद वह मुस्लिम धर्म से जुड़ी बातें करने लगे।
पुलिस के अनुसार मूलरूप से थानाभवन (शामली) के केहड़ी गांव निवासी कुंदन वर्तमान में ग्राम गढ़मीरपुर, रानीपुर (हरिद्वार) में रहता है। कुंदन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी मां संगीता को कमर दर्द की शिकायत थी।
बीती सर्दी के दौरान किसी परिचित ने उसके पिता चरण सिंह को विकासनगर में एक हकीम के बारे में बताया। तब पिता इलाज के लिए मां संगीता को हकीम मुफ्ती आदिल के पास विकासनगर ले गए। हकीम मुफ्ती (मुस्लिम धर्मगुरु) भी है।कुंदन का आरोप है कि हकीम मुफ्ती आदिल ने उसके माता-पिता को धन व जमीन का लालच दिया और मतातंरण कराकर मुस्लिम बना दिया। कुछ दिन से उसके पिता मुस्लिम टोपी लगाकर अल्लाह-अल्लाह करते रहते हैं। आरोप है कि मौलाना पहले भी गरीब व अनपढ़ लोगों को धन का लालच देकर मतातंरण कराता रहा है।
युवक का कहना है कि हकीम से उसे और परिवार की जान को खतरा है। लिहाजा आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए, ताकि वह किसी अन्य गरीब हिंदू व अनपढ़ लोगों को बहला-फुसलाकर मतातंरण न करा सके।युवक की शिकायत के बारे में रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने आला अधिकारियों को अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित मुफ्ती आदिल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी