बच्चे के जन्म पर मिलने वाली आर्थिक सहायता के लिए हरिद्वार जिले में बड़ी संख्या में लोगों ने आय प्रमाण पत्र का ही फर्जीवाड़ा कर डाला।नंदा गौरा योजना में 193 आवेदकों की आय प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। इन सभी आरोपितों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि जनपद में नंदा गौरा योजना के तहत किए गए आवेदनों में 193 आवेदकों के आय प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। यह आवेदन जिले के सभी 6 ब्लॉक में किए गए थे।
फर्जीवाड़ा सामने आने पर जिलाधिकारी को पूरे मामले की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने एफआइआर कराने के निर्देश दिए थे। शिकायत पर सिडकुल थाने में 193 आवेदकों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस्पेक्टर सिडकुल रमेश तनवार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार