हरिद्वार में पथरी क्षेत्र के बुक्कनपुर गांव में प्रेम प्रसंग से जुड़ी पुरानी रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से लाठी डंडे और धारदार हथियारों से हमला हुआ।फायरिंग की बात भी सामने आ रही है। घटना में ग्राम प्रधान समेत कई लोग घायल हो गए। हालांकि, किसी भी पक्ष की ओर से अभी पुलिस को लिखित तहरीर नहीं मिली है।
पथरी क्षेत्र के बुक्कनपुर गांव में एक युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल आ रहा था। कुछ दिन पहले दोनों के परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई तो युवती के स्वजनों ने एतराज जताया। इसके बाद पंचायत में आपसी सहमति के आधार पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। लेकिन अंदरूनी तौर पर रंजिश चली आ रही थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई और फिर दोनों पक्ष लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर आमने-सामने आ गए।दोनों तरफ से हमले में ग्राम प्रधान सुशील कुमार समेत छह से अधिक लोग घायल हो गए। दोनों तरफ से फायरिंग की बात भी सामने आई है।
More Stories
पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर कार्यवाही करते हुए 11 वाहन सीज किए
ज्वालापुर क्षेत्र में एक मकान मालिक के बेटे ने किराएदार की नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म किया
मदरसे में पढ़ने गई नाबालिक को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले इमाम को पुलिस ने पकड़ा