हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों गुटों के छात्रों के एक-दूसरे पर रॉड, लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला किया. झगड़े में कई छात्र जख्मी हो गए हैं. सभी छात्र पथरी क्षेत्र के जेबीएस इंटर कॉलेज शाहपुर के बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार लक्सर मार्ग जेबीएस इंटर कॉलेज है, जहां बुधवार दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रों के दो गुट किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. छात्रों का आतंक देखकर किसी ने बीच-बचाव कराने का भी हिम्मत नहीं जुटाई. इस दौरान अभिषेक नाम का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है.छात्रों के बीच हुई मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया है. एक छात्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. लेकिन पुलिस को इसकी खबर तक नहीं है. पुलिस इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी होने से इनकार कर रही है
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी