हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों गुटों के छात्रों के एक-दूसरे पर रॉड, लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला किया. झगड़े में कई छात्र जख्मी हो गए हैं. सभी छात्र पथरी क्षेत्र के जेबीएस इंटर कॉलेज शाहपुर के बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार लक्सर मार्ग जेबीएस इंटर कॉलेज है, जहां बुधवार दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रों के दो गुट किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. छात्रों का आतंक देखकर किसी ने बीच-बचाव कराने का भी हिम्मत नहीं जुटाई. इस दौरान अभिषेक नाम का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है.छात्रों के बीच हुई मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया है. एक छात्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. लेकिन पुलिस को इसकी खबर तक नहीं है. पुलिस इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी होने से इनकार कर रही है
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार