लक्सर पुलिस को बड़ी कामयाबी डकैती की वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाशों को गिरफ्तार किया

लक्सर: हरिद्वार जिले की लक्सर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने डकैती की वारदात को अंजाम देने जा रहे 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन देसी तमंचे, चाकू और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया.

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लक्सर में बीते दिनों हुई चोरों की वारदातों के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस की ये टीम लगातार इलाके में गश्त कर रही थी. साथ ही पुलिस ने अपने मुखबीर तंत्र को भी सक्रिय कर रखा था. इसी बीच लक्सर पुलिस ने 6 बदमाशों को हथियारों के साथ धर दबोचा.आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी और लूट का सामान भी बरामद हुआ है. एसएसपी ने बताया कि इससे पहले कि आरोपी सोलर प्लांट में डकैती की वारदात को अंजाम देते उससे पहले ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस गैंग में अन्य कई और बदमाश भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें अलग-अलग जनपदों को रवाना कर दी गई है, इसके साथ ही एसएसपी अजय सिंह ने बदमाशों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी और होमगार्ड को सम्मानित भी किया है.

About Author