हरिद्वार हेट स्पीच मामले में आरोपी वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को सुप्रीम कोर्ट ने नियमित जमानत दे दी है.
महीनों पहले जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने मुस्लिम मजहब छोड़ हिंदू धर्म अपनाया था. इन्हें हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के सिलसिले में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था.
गौरतलब है कि वसीम रिजवी के हिंदू धर्म अपनाने के बाद पूरे देश में उनके धर्म परिवर्तन को लेकर बहस शुरू हो गई थी. उनको लेकर विवाद तब और गहराया जब उन्होंने हरिद्वार धर्म संसद के दौरान हेट स्पीच दी. इसको लेकर खासा विरोध शुरू हो गया. उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. इस मामले में जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को फिलहाल शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट से तीन महीने की जमानत दे दी गई थी. इसी मामले में आरोपी वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत देने की अपील जारी रखी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को नियमित जमानत दे दी है.
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने पेड़ों का कटान कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया