उत्तराखंड : सट्टेबाजों पर रुड़की पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने एक होटल में छापामारी कर 27लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 12 लाख से अधिक की नकदी बरामद की है। एसएससी के निर्देश पर रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया।
पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात तक कई होटलों में छापामारी की। पुलिस की कार्यवाही से होटल मालिकों में खलबली मची रही। इस दौरान पुलिस ने मंगलौर रोड एक होटल पर छापामारी की। पुलिस को अलग-अलग कमरों में 27 लोग सट्टा खेलते मिले। जिनके पास से पुलिस ने 12 लाख से अधिक की नकदी बरामद की। पुलिस सभी लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई।होटल मालिक पर भी कार्रवाई की जा रही है। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि सट्टेबाजों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। सट्टा खेलने और खिलाने वालों दोनों पर कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह को मिली लीड व क्षेत्र में होटल, ढाबा, रेस्टोरेन्ट की चैकिग हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में रुड़की पुलिस द्वारा दिनांक 16.12.2022 को सुश्री पल्लवी त्यागी क्षेत्राधिकारी रुड़की के पर्यवेक्षण में कोतवाली रुड़की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में पढने वाले होटल, रेस्टोरेन्ट में छापेमारी कर दिल्ली रोड़ मोहनपुरा मोहम्मदपुर में स्थित होटल आँल सीजन में ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर अलग-अलग फड़ लगाकर जुआ खेलते हुये 27 व्यक्तियों को मय नगदी व ताश कि गड्डियों व केल्कुलेटर, डायरी, पेन सहित दबोचे गया।होटल के वाहर खडे वाहन XUV महिन्द्रा संख्या UP 12 BE 5342,स्वीप्ट डिजायर संख्या UP12AL3044, ERTIGA संख्या UP12J 4673, स्वीप्ट डिजायर वाहन संख्या UK17A6990 के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो अभि0 क्रमशः साजिद, कामिल, महताब, शहजाद द्वारा अपनी बतायी तथा वाहन के कोई कागजात नही दिखा पाये वाहन को एमवीएक्ट में सीज किया गया ।
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार