
चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में एक और रिटायर्ड अधिकारी गिरफ्तार हो गया है। एसआइटी ने हरिद्वार में सहायक समाज कल्याण अधिकारी के तौर पर तैनात रहे सोम प्रकाश को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ।
एसआइटी ने आखिरकार सोम प्रकाश निवासी ग्राम सहजवी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी प्रीत विहार कालोनी गणेशपुर रुड़की (हरिद्वार) को ग्राम छलेवी नोएडा गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। एसआइटी प्रभारी मंजूनाथ ने बताया कि आरोपित ने हरिद्वार के सात निजी कालेजों के साथ मिलकर फर्जी छात्रों का सत्यापन किया और करीब 3.5 करोड़ रुपये का घोटाला किया है।
– छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपित जिला समाज कल्याण अधिकारी गायब.

More Stories
बहादराबाद हाईवे पर दर्दनाक हादसे में महिला की मौत
कनखल क्षेत्र में नए साल के जश्न के बीच दो पक्षों में जोरदार हंगामा हुआ
ज्वालापुर क्षेत्र में प्रतिबंधित दवाई बेचने के आरोप में मेडिकल संचालक गिरफ्तार