हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब उन्हें पुलिस या प्रशासन का भी डर नहीं है. शराब माफिया 15 अगस्त को लेकर तैयारियां करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में शराब माफिया के सपनों पर हरिद्वार के भीमगौड़ा क्षेत्र का एक युवक ग्रहण लगा रहा है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आइये आपको बताते हैं.
दरअसल, भीमगौड़ा क्षेत्र में रह रहे राजीव त्यागी लगातार क्षेत्र में शराब माफिया और उसकी हरकतों पर पैनी नजर बनाये हुए हैं. वे लगातार पुलिस को इसकी सूचनाएं देते हैं. हाल ही में उन्होंने मुखबिरी कर पुलिस को शराब माफिया के अलग-अलग ठिकानों की सूचना दी. जहां पुलिस ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में शराब भी बरामद की.राजीव त्यागी ने पुलिस की दबिश और शराब बरामदगी के दौरान वीडियो बनाया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह युवक पुलिस को शराब पकड़वा रहा है. साथ ही वह शराब बेचने वालों के नाम भी बता रहा है, मगर इसमें पुलिस की रवैया काफी नकारात्मक नजर आ रहा है. पुलिस मामले में सिर्फ और सिर्फ लीपापोती करने में लगी हुई है.
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार