हरिद्वार वन प्रभाग ने श्यामपुर क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की। मंगलवार को राजस्व, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए छह स्थानों से धार्मिक अतिक्रमण हटाया।
रसियाबड़ के दासोवाली, टांटवाला के नजदीक, पीली पढ़ाव के नहर पटरी समेत अन्य स्थानों पर अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। इस दौरान राजस्व विभाग से तहसीलदार हरिद्वार रेखा आर्या, क्षेत्राधिकारी श्यामपुर यशपाल राठौर, थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल सहित भारी संख्या में पीएसी और पुलिस बल तैनात रही। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। सभी विभाग को अतिक्रमण चिन्हित कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।
More Stories
दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से कनखल क्षेत्र दहल उठा
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की