चारधाम यात्रा के दौरान हरकी पौड़ी पर माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हुड़दंग मचाने वाले 33 लोगों को गिरफ्तार किया है।
हरकी पौड़ी चौकी क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में तैनात पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मालवीय घाट घंटाघर पर सामान बेचने वाले व्यक्तियाें में आपस में धक्का-मुक्की करने पर शांति भंग की आशंका को देखते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस के समझाने पर भी आपस में झगड़ रहे लोग नहीं माने। बावजूद इसके मारपीट करने पर आमदा थे। लोगों की इस हरकत से यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। पुलिस ने शान्ति भंग का अंदेशा देखते हुये सभी व्यक्तियों का चालान कर दिया।
झगड़ा करने वाले प्रथम पक्ष के लोगों के नाम व पते सोनू 23 वर्ष पुत्र बिहारी लाल, किशन 25 वर्ष पुत्र गंगाराम, रणजीत 25 वर्ष पुत्र राधेश्याम, मनोज 25 वर्ष पुत्र जगदीश, विनोद 21 वर्ष पुत्र जगदीश, पप्पू 28 वर्ष पुत्र चन्द्रपाल, राकेश 20 वर्ष पुत्र भीम सिंह, संजू 24 वर्ष पुत्र राम सिंह, ताराचन्द 48 वर्ष पुत्र प्यारेलाल, दिवेश 22 वर्ष पुत्र नन्हे, धीरज 23 वर्ष पुत्र भूरे, चिन्टू 20 वर्ष पुत्र महेश निवासीगण लालजीवाला कोतवाली नगर, अनुपम उम्र 20 वर्ष पुत्र संजय, उत्तम उम्र 20 वर्ष पुत्र रेन्ने, देवा 18 वर्ष पुत्र संजय निवासी, प्रियांशु 20 वर्ष पुत्र संजय निवासीगण भीमगोडा गुसांई गली कोतवाली नगर हरिद्वार व राजेश प्रसाद 46 वर्ष पुत्र छोटे लाल निवासी ब्रह्मपुरी लखेडा गली कोतवाली नगर हरिद्वार बताए गए हैं।
जबकि दूसरे पक्ष के आरोपितों के नाम व पते सुरेन्द्र उम्र 54 वर्ष पुत्र मिन्दीलाल निवासी लालजीवाला कोतवाली नगर हरिद्वार, संजय 48 वर्ष पुत्र विद्यासागर निवासी भीमगौडा गुसांई गली कोतवाली नगर हरिद्वार, प्रमोद 33 वर्ष पुत्र मुन्नुलाल, जितेन्द्र 19 वर्ष पुत्र छुन्नालाल, अंकित 25 वर्ष पुत्र राजकमल, शोभित 19 वर्ष पुत्र विरेन्द्र, अरविन्द 22 वर्ष पुत्र दिनेश, मुकेश 27 वर्ष पुत्र भगवानदीन निवासीगण मोहल्ला कडच्छ ज्वालापुर, अमनदीप 23 वर्ष पुत्र मुन्नालाल निवासी इन्द्र बस्ती सैक्टर 18 कोतवाली नगर हरिद्वार, संजीव कुमार 43 वर्ष पुत्र भगवान, श्यामबाबू 45 वर्ष पुत्र बिहारीलाल, शैलेन्द्र कुमार 31 वर्ष पुत्र सुरेन्द्रपाल, पंकज कुमार 35 वर्ष पुत्र चन्द्रशेखर, अमित कुमार 28 वर्ष पुत्र प्रहलाद, दशरथ 19 वर्ष पुत्र धनयी साहनी निवासीगण ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार व महिपाल 32 वर्ष पुत्र भूरे निवासी रोडीबेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
More Stories
पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को पकड़ा
प्रेमनगर आश्रम घाट पर महिला का शव मिलने से सनसनी फैली
चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया