तीर्थ सेवा न्यास की ओर से हरिद्वार में 500 करोड़ रुपये की लागत से विश्व सनातन महापीठ बनाई जाएगी। महापीठ का स्वरूप सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चेतना को समर्पित होगा।न्यास के संरक्षक एवं परमाध्यक्ष बाबा हठयोगी और अध्यक्ष राम विशाल ने बुधवार को बताया कि यह महापीठ धर्म, आस्था और राष्ट्र निर्माण का त्रिदेव मंदिर होगा, जहां वेद, विज्ञान, संस्कृति और सेवा एक साथ जीवंत होंगे।बताया कि 31 सितंबर तक भूमि का चयन कर लिया जाएगा। इसके लिए समिति का गठन कर लिया गया है। इसी साल 21 नवंबर को भूमि पूजन कर 21 नवंबर 2026 को गौ संरक्षण और यज्ञशाला का शुभारंभ होगा।
More Stories
पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत 50 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेतकर पर हत्या की
ज्वालापुर क्षेत्र में कीमती भूखंड पर जबरन कब्जा करने पहुंचे दबंगो को पुलिस ने हिरासत में लिया