घूसखोरी का ताजा मामला हरिद्वार से सामने आया जहां परिवहन विभाग का एक दारोगा एक कार चालक से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गया. अब इस दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.पीड़ित शख्स किसी मरीज के लिए मेडिकल स्टोर से दवा लेने जा रहा था, तभी सीट बेल्ट न बांधने को लेकर दारोगा कार को रोक लेता है और उसका चालान काटने की धमकी देता है. तभी कार चालक दारोगा को 4000 रुपए थमा देता है. दारोगा और पैसे की मांग करता है लेकिन कार चालक दवा लेने की बात कहकर दारोगा से पीछा छुटाने की कोशिश करता है.
कार चालक चुपके से इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लेता है. वीडियो में दारोगा को रिश्वत लेते साफ तौर पर देखा जा सकता है. रिश्वत लेने के बाद दारोगा कहता है- इसे ठीक करा लेना. तभी पीड़ित कार चालक कहता है- हां सर मैंने कागज बनवाने के लिए दे दिए हैं आप पूछ सकते हैं और ऐसा कहकर कार चालक आगे बढ़ जाता है जबकि दारोगा जी चुपचाप से 4 हजार रुपए मुट्ठी में दबाकर पीछे हट जाते हैं.
यह वीडियो हरिद्वार के शहर कोतवाली क्षेत्र के चंडी घाट चौक का बताया जा रहा है. हालांकि आरोपी दारोगा के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
More Stories
चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
लंढौरा पुलिस ने प्रधान पद के प्रत्याशी के हिस्ट्रीशीटर बेटे को गिरफ्तार किया
पुलिस मुठभेड़ में नशा तस्कर गोली लगने से घायल