हरिद्वार में रविवार को दोपहर एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब एक महिला और पुरुष ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली। यह घटना ज्वालापुर में भेल सेक्टर 2 बैरियर के पास रेलवे ट्रैक पर हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला और पुरुष काफी देर से रेलवे ट्रैक के पास टहलते देखे जा रहे थे। जैसे ही लखनऊ से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पूरे 90 की स्पीड में सेक्टर 2 के पास पहुंची, तभी दोनों ट्रेन के आगे रेलवे ट्रैक पर लेट गए। दोनों के शव कई मीटर तक बिखर गए। ट्रेन के ड्राइवर ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन के 20 मीटर दूर रहने पर दोनों रेलवे ट्रैक पर लेट गए थे।
घटना की सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है, जिससे आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी पंकज गैरोला, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह और जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य जुटाए।
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी