हरिद्वार पुलिस ने देह व्यापार के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया

हरिद्वार जिले में पुलिस ने देह व्यापार के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। यह रैकेट हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र के मलकपुर चुंगी स्थित एक होटल से चलाया जा रहा था।पुलिस को लंबे समय से इस अवैध गतिविधि की सूचना मिल रही थी। इसी आधार पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने एक बड़ी छापेमारी की।छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के अलग-अलग कमरों से 8 युवतियों और 5 युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। इसके साथ ही होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, इस होटल में पिछले काफी समय से यह अवैध कार्य चल रहा था और ग्राहकों की मांग पर लड़कियों को होटल से बाहर भी भेजा जाता था।

हरिद्वार के SSP प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने इस कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जिले में देह व्यापार और मानव तस्करी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में छापेमारी कर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है और सभी से पूछताछ जारी है। SSP डोभाल ने कहा कि इस तरह के अपराधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

About Author