हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित गुर्जर बस्ती में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अवैध मदरसों को सील कर दिया। उप जिला मजिस्ट्रेट अजय वीर सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने बिना पंजीकरण के सरकारी जमीन पर चल रहे इन मदरसों पर ताला जड़ दिया।कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी तैनात किया गया था, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। जानकारी के अनुसार, ये मदरसे सालों से बिना किसी आधिकारिक अनुमति के चल रहे थे। यह कार्रवाई सरकार की प्रदेश भर में अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई का हिस्सा है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने क्षेत्र में अन्य अवैध निर्माणों की भी जांच शुरू कर दी है, जिसके चलते जल्द ही और बड़े अतिक्रमणों पर कार्रवाई होने की संभावना है।
More Stories
दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से कनखल क्षेत्र दहल उठा
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की