शिवालिक नगर में मंगलवार को दिनदहाड़े कांग्रेस नेता व होटल कारोबारी के घर में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने बेटी को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। घर के अंदर से लाखों के जेवरात, लाईसेंसी रिवाल्वर, नकदी, कार व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। बाद में बदमाश कार को रास्ते में छोड़ भागे।लूट की घटना से पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। इलाके के लोग दहशत में आ गए। पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला। पुलिस और सीआईयू की टीमें सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई हैं।
पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे की है। शिवालिक नगर के कलस्टर 89 निवासी कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व होटल कारोबारी भेल से रिटायर चौधरी कुलबीर सिंह और उनका बेटा तुषार चौधरी घर से बाहर गए थे। घर पर उनकी बेटी मोना अकेली मौजूद थी। इसी बीच तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाश अंदर घुस आए। आते ही मोना की कनपटी पर असलाह तान दिया। दुपट्टे से मुंह बांधकर उसे बाथरूम के अंदर बंद कर दिया। इसके बाद कमरों में घुसकर अलमारी के अंदर से लाखों की कीमत के जेवरात, नकदी, एक लाइसेंसी रिवाल्वर, राइफल, कारतूस व अन्य सामान लूट लिया। कमरे से चाबी निकालकर बाहर खड़ी स्विफ्ट कार भी लेकर फरार हो गए।बदमाशों को घर से निकलता देख पड़ोसी महिला मनु शर्मा ने देखा तो वह घर के अंदर पहुंची। इसी बीच कारोबारी और उनका बेटा भी घर पहुंच गए। तब बाथरूम का दरवाजा खोलकर मोना को बाहर निकाला। उसने पूरी वारदात की कहानी बताई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की। इस बीच बदमाश पथरी पावर हाउस के पास कार छोड़कर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया। अंदर से बदमाशों का हेलमेट भी मिला। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसटी सिटी पंकज गैरोला मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए।
More Stories
पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र में छापेमारी के दौरान देह व्यापार का भंडाफोड़ किया
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों में गोलीबारी हुई
ज्वालापुर पुलिस ने तंत्र-मंत्र के जरिए लाखो रुपए ठगने वाले आरोपियों को पकड़ा