विधायकों को मंत्री बनाने के नाम पर करोड़ों की मांग करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया

विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाने के नाम पर करोड़ों की मांग करने वाले गैंग का उत्तराखंड पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के मुख्य अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जो कि उतराखण्ड सहित मणिपुर, उडीसा, कर्नाटक व अन्य राज्यों के विधायकों को निशाना बना रहे थे।बीते दिनों उत्तराखंड के रुद्रपुर, नैनीताल और हरिद्वार के रानीपुर विधायकों को गृह मंत्री अमित शाह के बेटे के नाम से फोन कर उन्हें मंत्री बनाने का ऑफर देकर ठगी करने के प्रयास का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गौरवनाथ को भी गिरफ्तार कर लिया।हरिद्वार जिले के रानीपुर विधायक आदेश चौहान और नैनीताल विधायक सरिता आर्य को भी आई थीं। जांच के बाद पुलिस ने रुद्रपुर से और दूसरे आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन तीसरा आरोपी और इस ठगी का मुख्य साजिशकर्ता गौरवनाथ फरार चल रहा था।

पुलिस के अनुसार उवैश, प्रियांशु पंत और गौरवनाथ तीनों दोस्त है। जिन्होंने पैसा कमाने के चक्कर में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार गौरवनाथ पहले भी अपने दो साथियों सर्वेश मिश्रा और विशेष कुमार के साथ दिल्ली में एक ठगी के मुकदमे में जेल गया था। उन्ही से इसने ये तरीका सीखा था। आरोपी गौरवनाथ हाईस्कूल पास है।

About Author