बहादराबाद क्षेत्र में हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, सोमवार शाम रजिया (23) निवासी मंगलौर अपने देवर के साथ बाइक से ज्वालापुर से मंगलौर जा रही थी। जैसे ही बाइक नेशनल हाईवे पर जय मैक्सवेल अस्पताल के पास पहुंची, तभी ज्वालापुर से तेज रफ्तार बस की साइड से बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के पीछे बैठी रजिया सड़क पर गिर गई और बस के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ जुट गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। फरार बस चालक की तलाश तेज थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। पीड़ित परिवार से तहरीर मिलने के बाद इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर, इस घटना के बाद से मृतका के घर पर कोहराम मचा हुआ है।

More Stories
कनखल क्षेत्र में नए साल के जश्न के बीच दो पक्षों में जोरदार हंगामा हुआ
ज्वालापुर क्षेत्र में प्रतिबंधित दवाई बेचने के आरोप में मेडिकल संचालक गिरफ्तार
कुख्यात अपराधी विनय त्यागी की इलाज के दौरान मौत हुई